भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते में घायल एक बुजुर्ग की जान बचाई है।आज दिन में 1:30 बजे वर्मा ट्रेवल्स की बस MP04ZJ 2375 भोपाल से उज्जैन जा रही थी जिसने लालघाटी चौराहे पर सिग्नल तोड़ते हुए ज़ेबरा क्रॉसिंग पार कर रहे 60 साल के बुजुर्ग विजय बहादुर को टक्कर मार दी थी बस का पिछला पहिया बुजुर्ग के पैर पर चढ़ गया था जिससे उनके घुटने के नीचे गंभीर चोटें आई हैं वहीं लालघाटी पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात सूबेदार मुनेंद्र मिश्रा, आरक्षक विपिन जाट और आरक्षक राकेश मिश्रा ने बुजुर्ग के पैर पर कपड़ा बांधा और ऑटो से तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है। हमीदिया अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर सुनील शाक्य ने बताया कि अगर पुलिस घायल को समय पर अस्पताल नहीं लाती तो उसकी जान जा सकती थी। बुजुर्ग अनाथ है और उसके आगे पीछे कोई भी नहीं है पुलिस ने उसके खाने-पीने का इंतजाम भी किया है। यातायात पुलिस में तैनात सूबेदार मुनेंद्र मिश्रा पहले भी कई घायल लोगों की जान बचा चुके हैं। पुलिस द्वारा उक्त बस को थाना कोहेफिजा में प्रकरण दर्ज करके जप्त कर लिया गया है।