क्राइम ब्रांच भोपाल ने ऑन लाईन हार जीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले चार सटोरियों को पकड़ा है। आरोपी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर लगाते थे सट्टा। आरोपियों से जप्त किए 7 मोबाईल फोन व एक चार पहिया वाहन।आरोपियों के मोबाइल से मिला लाखों का हिसाब। लेन देन के आधार पर क्राइम ब्रांच अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल लक्ष्मी विलास के सामने पटेल नगर मंगलवारा छेत्र में कुछ लोग सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार में बेठकर आँनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी पर सट्टा खेल रहे है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां कार खडी दिखी जिसमें चार लड़के मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे जिन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए चारों लड़के अनमोल राठौर, पवन नाथ, मोहित यादव और बादल जैन के मोबाइल में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी खुली मिली, संबंध में पूछताछ करने पर लड़कों ने आईडी पर रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा खेलना बताया,बादल जैन ने कार स्वयं की होना बताया। टीम ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 9500 रुपए नगद और स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की है।