राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र तोमर के निर्देशानुसार मानवाधिकार आयोग ग्वालियर ने कलैक्टर से मुलाकात कर मिलावटखोर राशन विक्रेताओं के खिलाफ कारवाई की मांग की

ग्वालियर -मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा ) श्री रविंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा ग्वालियर जिले में शासकीय राशन विक्रताओं के राशन वितरण मैं अनिमियतता एवं मिलावटखोरी के संबध में प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस संबध में आज मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला ग्वालियर की टीम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र तोमर के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से मुलाकात कर प्रकरण से अवगत कराया गया साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय में दी गयी शिकायत की कॉपी कलेक्टर श्रीमती चौहान को दी गयी। जिस पर कलेक्टर ग्वालियर ने मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के कार्यो की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह से मानव अधिकार की टीम द्वारा जनता से जुडी मूलभूत समस्याओ के समबन्ध में जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। उससे जिला प्रशासन को भी फीडबैक प्राप्त करने का एक मंच मिला । जिला कलेक्टर ने मिलावटखोर राशन विक्रेताओं के खिलाफ मिल रही शिकायतो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह तोमर जी द्वारा आम जन के प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार आर्टिकल 21 ए के संरक्षण के संबध में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मिलावटखोरों के खिलाफ विराट अभियान छेड़ा है। आम जन को सरकारी राशन समय पर मिले एवं पर्याप्त मात्रा में मिले, इस संबध में अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत ग्वालियर शहर के शासकीय राशन वितरणों केन्द्रो पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की टीम द्वारा सर्वे किया गया। जिसमे यह पाया गया की राशन विक्रेता राशन की कालाबाजारी कर रहे है। यह देखा गया कि कुछ राशन विक्रेता शासकीय मूल्य से अधिक दाम पर राशन बेच रहे है । कई राशन दुकानों पर अस्वच्छता की यह स्थिति थी कि सरकारी कंट्रोल पर चूहे की बीट पायी गयी एवं कई जगह पर मिलावट पाया गया। इन सभी राशन विक्रेताओं पर कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह तोमर जी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही ग्वालियर कलेक्टर को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। ग्वालियर कलेक्टर से मुलाकात मैं जिला अध्यक्ष कार्यकारी बहादुर कुशवाह, जिला अध्यक्ष राजेंद्र महोबिया ,संभाग अध्यक्ष धार्मिक संरक्षण बाबा वेद प्रकाश गिरी महाराज, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक बी .डी खान, जिला अध्यक्ष शिकायत सेल शशि शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला हेमलता शर्मा, जिला प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव ,शांति समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ,मीडिया प्रभारी सोनू कौसल, सह मीडिया प्रभारी सलीम खान ,मीडिया प्रभारी सुमित साहू ने मिलावटखोर राशन विक्रेताओं के खिलाफ कारवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *