एम्स भोपाल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

एम्स भोपाल में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम है “डेंगू रोकथाम सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी । इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, इसलिए हमें ऐसी बातों को ध्यान में रखना होगा जिससे मच्छर उत्पन्न ना हो। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखे। गंदगी ना होने दें, पानी को जमा ना होने दें। स्वच्छता को अपनाकर हम न केवल डेंगू जैसी बीमारी से खुद को बचा सकेंगे बल्कि एक स्वस्थ वातावरण भी तैयार कर सकेंगे। साथ ही भावी पीढ़ी को एक सुरक्षित कल दे सकेंगे।इसी सिलसिले में भोपाल के नगर पालिक निगम सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें एम्स भोपाल के आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दानिश जावेद ने वाहक जनित रोगों के प्रसार और उनके नियंत्रण में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर लोगों को जागरूक किया। डॉ दानिश ने आयुर्वेद में वर्णित विभिन्न जड़ी बूटियों द्वारा रक्त में कम होती प्लेटलेट्स को नियंत्रित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर कारगर तरीके से काबू पाने के लिए आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों प्रकार कि दवाओं का संयुक्त रूप से भी सेवन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एम्स भोपाल के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर अनंतम कृष्णन ने डेंगू के लक्षण, उसकी गंभीरता और उससे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम कार्यालय के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विभिन्न अस्पतालों के लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलती है। डेंगू किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है इसमें प्लेटलेट्स लगातार कम होते जाते हैं। डेंगू के प्रमुख लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द, उल्टी जैसी समस्याएं होती है। इस तरह के लक्षण होने पर तुरंत ही नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *