भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने संतोष उर्फ खरगोश, दीपक अहिरवार और अनिल रावत नाम के तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतो को पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,रेकी कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना। आरोपियों ने थाना क्षेत्र में तीन सूने मकानों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी पर किया था हाथ साफ।थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने एक टीम गठित कर चोरों को पकड़ने के लिए लगाया था। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए से अधिक का सामान बरामद किया है। तीनों आरोपी अपराधीक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में कई अपराध दर्ज हैं।