सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। एम्स भोपाल में कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में, नर्सिंग सेवाओं और नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 का साप्ताहिक उत्सव मनाया जा रहा है। 6 मई से 13 मई 2024 तक सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव का उद्देश्य नर्सिंग कर्मियों के अमूल्य योगदान की सराहना करना है। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर एम्स भोपाल के अटल बिहारी सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. शशांक पुरवार थे। कार्यक्रम के आरंभ में कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने पूरी नर्सिंग टीम की सराहना करते हुए उनके कर्तव्य पालन की सराहना की। कार्यक्रम में उप निदेशक (कर्नल) अजीत कुमार, डीन अकादमिक, प्रो डॉ. रजनीश जोशी, डीन नर्सिंग, प्रोफेसर डॉ. अमित अग्रवाल, एसोसिएट डीन, नर्सिंग, डॉ. साकेत दास, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ. ममता वर्मा और नर्सिंग अधीक्षक, अखिल टी. उपस्थित थे। इस संध्या में नर्सिंग स्टाफ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।