जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) भोपाल चैप्टर द्वारा बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया जो कि पुरुष, महिला एवम् युवा सभी वर्ग के लिए आयोजित किया गया था। हेमलता जैन रचना ने बताया कि शाम 3 से 6 के बीच आयोजित यह खेल भोजपुर क्लब में रखा गया था, इसमें सभी सदस्यों ने काफी संख्या में उपस्थिति देकर आनंद उठाया। यह आयोजन केवल जीतो मेंबर्स एवम् उनकी फैमिली के लिए आयोजित किया गया था। इस इवेंट में भोपाल चैप्टर के चेयरमैन एवम् अन्य पदाधिकारी श्री शैलेश लुणावत, सुनील जैन 501, नरेंद्र जैन, अमित जैन, मनोज पारेख, शैलेश जैन, आशीष मट्ठा, वैभव जैन, जिनेंद्र जैन तथा लेडिज विंग की चेयरमैन प्रतिभा टोंग्या, पूजा जैन, प्रेरणा गोदा, आरती जैन 501, सिद्धांत जैन, अवनी जैन आदि उपस्थित थे।