नरसिंहपूर/ करेलिया – भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी नरसिंहपुर विधानसभा में पहुंचे जहां विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभाओं, चल समारोह, लाभार्थी सम्मेलन और जनसंपर्क कार्यक्रमों हिस्सा लिया। ग्रामीण जनों से जनसंपर्क ग्राम बिलहरी के साकेत धाम से प्रातः 9:30 बजे भगवान के पूजन उपरांत आरंभ हुआ। जो की बांसादेही, नयाखेड़ा, सिमरिया, तिंसरा , पिपरिया बरौदिया, बम्हौरी, आमगांव, बारहाछोटा, आंवरिया, बंसौदा, करौदा, खिरिया, निवारी, कोसमखेडा, रमखिरिया, हिनौतिया, करताज सिंगपुर, लोकीपार, सिमरिया, बरखेड़ा सिंहपुर धुवघट होते हुए नकटूआ में समाप्त हुई।
आमगांव में कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की राष्ट्रीय अधिवेशन में मैंने हिस्सा लिया वहा से प्रधानमंत्री जी ने आप सभी के लिए राम राम भेजी है, आप इसे स्वीकार करें और 26 अप्रैल को अधिक से अधिक वोट भाजपा को देकर आपका आशीर्वाद प्रदान करें। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस वो कार्यकाल आपको ध्यान होगा की जब गांव में सरकारी गाड़ी आती थी तो कुर्की के डर से सब अपने अपने घर के अंदर चले जाते थे, लेकिन 2003 से भाजपा सरकार आते ही किसानों के सम्मान के वापस लौटाने का काम किया है, कांग्रेस के शासन में खेत में 1 पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती थी, लेकिन भाजपा सरकार में किसान तीन तीन फसल लेने का काम कर रहे है, बिजली की आपूर्ति आज घर घर खेत खेत सुनिश्चित हुई है। हमने मोदी जी के नेतृत्व में 500 सालों का कलंक धोने का काम किया है राम मंदिर न केवल हमारी आस्था का विषय है अपितु हमारी संस्कृति का केंद्र भी है। मैं जहां जा रहा हूं वहां की कार्यकर्ता मुझसे कह रहे हैं कि हम हमारे विधानसभा को पूरी लोकसभा में नंबर एक पर लेकर आएंगे मुझे भी आपसे उम्मीद है कि आप भी अपनी विधानसभा को पूरी लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में करवा कर नं एक पर लाने का काम करेगें। देखा जाए तो ये चुनाव मैं नहीं लड़ रहा, चुनाव तो आप लड़ रहे हैं, यह मोदी जी का आशीर्वाद है कि उन्होंने किसान के एक बेटे को टिकट देकर देश का सबसे बड़ा चुनाव लड़ने के लिए भरोसा किया है, यह किसान समाज का सम्मान है, मैं अपनी पार्टी का ऋण आजीवन नहीं चुका सकता, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अपने प्राण-पन से आपकी सेवा करूंगा, मैंने अपना जीवन और जवानी भारत माता को समर्पित कि है, इस बात का मैं आपको भरोसा देता हूं कभी आपका सर नही झुकने दूंगा, आप सभी चुनाव लड़ना और लड़वाना जानते हैं मैं तो यहां आपके लिए एक याचक मात्रा हूं। आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप 26 अप्रैल के दिन अपने त्योहार, अपने सभी कृषि कार्यों के साथ-साथ मतदान अवश्य करें और अपने ग्राम में सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें एवं अधिक से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डलवाने का काम कर माननीय मोदी जी के हाथ मजबूत करने का काम करें, ताकि हमारे देश 2047 तक हम विकसित राष्ट्र हमारी कल्पना को पूर्ण कर सके।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल जी, जिला अध्यक्ष भाजपा अभिलाष मिश्रा जी, जिला महामंत्री डॉक्टर हरगोविंद जी, महंत प्रीतम पुरी जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक सुनील कोठारी जी, जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव जी, विधानसभा प्रभारी अभिजीत महाजन जी, मंडल अध्यक्ष बृजेश पटेल जी समस्त भाजपा के जिला एवं मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।