सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/भिंड/ ग्वालियर। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं। उसकी तारीफ करते हुए प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश का अव्वल राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं यह बात इसलिए दावे से कह रहा हूं कि मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से स्व सहायता समूहो के अंतर्गत जो काम हो रहे हैं। उस से प्रदेश की बहन बेटियां अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार मूलक काम कर रही है।
मंत्री राकेश शुक्ला ने अपनी गृह विधानसभा मेहगांव में स्व सहायता समूह और एनजीओ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही लोकसभा चुनावो की तारीख का ऐलान होने वाला है। हाल ही में मध्य प्रदेश में चुनाव हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और मैं मंत्री बना तो विकास की गति का एक पहिया तो खड़ा कर दिया लेकिन गाड़ी का दूसरा पहिया भी आपको तैयार करना है। तैयार करके दिल्ली भेजना है। भाजपा प्रत्याशी संध्या राय को जीता कर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में मंच से कहा कि पिछले चार बार के लोकसभा चुनाव में मेहगांव विधानसभा की लीड सबसे ज्यादा रही है और इस बार भी हम भरोसा देते हैं कि मेहगांव की लीड पिछली बार से ज्यादा ही रहेगी।