उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

प्रदेश संगठन महामंत्री ने बनाई चुनावी रणनीति

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/बरेली / रायसेन – भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में दर्शन सिंह चौधरी के होशंगाबाद लोकसभा से मैदान में उतारा है, इसी कड़ी में प्रबंध समिति की बैठक में सम्मिलित होने तथा कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए होशंगाबाद भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी एवम मंत्री स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र पटेल शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने चुनावी समर में बूथ प्रबंधन, चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर मंथन, रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार- विमर्श किया गया। उपस्थित चुनाव प्रबंधन समिति से संवाद करते हुए शर्मा ने कहा कि अब समय कम है। बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवम भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा की बरेली उदयपुरा क्षेत्र मेरी प्रारंभ से ही कर्मस्थली रही है, भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता को कद्र की जाती है, संगठन की तीसरी आंख जिसने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता जिसने कभी पंच का चुनाव नही लड़ा उसे देश का सबसे बड़ा चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया है, मैं संगठन का आभारी हूं। हम देश को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत भारत को कल्पना को पूरा करेंगे, मोदी है तो मुमकिन है।

बैठक में उदयपुर विधायक राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा पार्टी के वरिष्ठ हरनाम सिंह राजपूत नरेन्द्र पटेल जी सुरेन्द्र तिवारी प्रहलाद लोधी नेपाल सिंह राजपूत गोविंद सिंह राजपूत हेमंत चौधरी केशव पटेल राजकुमार अरेले शेर सिंह चौधरी श्रवण सिंह ठाकुर योगेश पटेल पवन रघुवंशी संजय चौहान राजेंद्र ठाकुर श्रीमति सीमा चौहान रोहित चौधरी सूरज दोहरे अभिषेक राजपूत रेवक सिंह गोदर ऋषिराज सिह अरविंद दुबे शंकर सिंह पटेल मकरंद सिंह पटैल रोहित चौधरी हेमंत पटेल की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *