ग्वालियर से भोपाल लाया जा रहा 38 क्विंटल अमानक मावा और पनीर जप्त

 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

जिला प्रशासन मिलावट खोरों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सूचना के आधार पर ग्वालियर की ओर से अमानक मावा तथा पनीर की खेप को कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आज सुबह 5.45 बजे नवबहार सब्जी मण्डी पर वाहन कमांक MP07-GB -0531 की जांच की जिसमें ट्रक में 79 डलिया (लगभग 31.50 क्विंटल) मावा तथा 13 पैकेट (लगभग 6.50 क्विंटल) पनीर होना पाया गया। अमानक होने की आशंका के कारण मावा के छः तथा पनीर के दो नमूने एकत्र कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला,भोपाल में रखे गए है।अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार रिपोर्ट प्राप्त होने तक मावा तथा पनीर की सम्पूर्ण मात्रा को जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है जिससे इसका शीघ्र क्षय ना हो। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जप्तशुदा मावा तथा पनीर के विकय/विनष्टीकरण के विषय में निर्णय लिया जायेगा।

43 प्रकरणों में 4.35 लाख का जुर्माना अधिरोपित

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 43 प्रकरणों में निर्णय पारित करते हुये न्याय-निर्णायक अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी हरेन्द्र नारायण के द्वारा कुल 4 लाख 35 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया। पारित निर्णयों में नागपुर स्थित कृष्णा एजेंसीज के विरूद्ध मिथ्याछाप चमनबहार निर्मित करने के आरोप में रूपये पचास हजार, ओल्ड कबाड़खाना स्थित नेमा सुपाड़ी ट्रेडर्स के विरूद्ध पाम बीज मिश्रित अमानक सुपाड़ी का विक्रय करने के आरोप में रूपये पच्चीस हजार, बावड़िया कला स्थित श्री कृष्णा डेयरी शॉप के विरूद्ध अमानक मावा के विक्रय के आरोप में रूपये पच्चीस हजार, हर्षवर्धन नगर स्थित दवे सौराष्ट्र डेयरी के विरूद्ध अमानक घी के विकय के आरोप में रूपये पच्चीस हजार तथा बृजधाम डेयरी के विरूद्ध अमानक मावा के विक्रय के आरोप में रूपये पच्चीस हजार, ताजुल मस्जिद के पास स्थित जम-जम फास्ट फूड के विरूद्ध अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य कारोबार के संचालन के आरोप में 20 हजार रुपये का जुर्माना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *