मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए प्रदेश के किसानो की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो दशकों से लंबित संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अब मूर्त रूप ले रही है । यह परियोजना निश्चित रूप से मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के किसानों के लिए एक वरदान है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 लाख युवाओं को ₹ 5 हजार करोड़ का स्वरोज़गार ऋण वितरण किया। साथ ही 45 लाख 89 हजार बहनों के खातों में 450 रुपये में गैस सिलिंडर की रीफिलिंग के लिए 118 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की एवं 88 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना , नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला , मुरैना भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता , विधायक सरला रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, गिरिराज जी दण्डोतिया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिती रही।