आरोपी ने दो दिन पहले बेटी का गला काट कर झाड़ियों में फेंका था
2 साल पहले किया था पत्नी का कत्ल,बेटी के बयान ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
थाना कोहेफिजा पुलिस ने तेज सिंह नाम के शातिर कातिल को पकड़ा है। आरोपी ने 2 साल पहले अपनी पत्नी की पत्थर मारकर की थी हत्या।आरोपी ने दो दिन पहले अपनी 8 साल की बेटी का गला रेत कर झाड़ियां में फेंका था। बच्ची के बयान से पुलिस ने किया खुलासा।आरोपी बच्ची की माँ का कातिल शहर छोडने की तैयारी मे था। 29 जनवरी को हमीदिया अस्पताल से प्राप्त एक बालिका के गंभीर रूप से घायल अवस्था मे हमीदिया अस्पताल मे ईलाज के लिये भर्ती होने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बालिका प्रीति सिंह से पूछताछ पर आरोपी पिता तेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आरोपी तेजसिंह की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी तेज सिंह लोधी को सिंधी कालोनी पीठे के पास हनुमानगंज से गिरफ्तार किया गया।घटना में इस्तेमाल रेडियम कटर, खुन से सने कपडे,मोटर सायकल आदि जप्त किए गए। आरोपी पिता द्वारा बालिका के खिलाफ हत्या के प्रयास के सबंध मे पूछताछ करने पर कोई पुख्ता कारण स्पष्ट नही किया जिसपर पीडिता 8 साल की बालिका के कथन के दौरान बताया की तेजसिंह उसके दुसरे पिता है जो वारदात के दौरान जैसे तेरी माँ को ऊपर पहुचाया तुझे भी वही पहुचा दुगा शब्द बोले गये थे।कथनो के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा पीडिता बालिका एवं आरोपी तेज सिंह की पारिवारिक पृष्ठभुमि के सबंध मे बारिकी से जानकारी एकत्रित करने एवं भोपाल क्षेत्र मे पूर्व मे अज्ञात महिला सबंधी गम्भीर अपराध की जानकारी प्राप्त कर पीडिता बालिका से तस्दीक कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिसके पालन मे आरोपी तेजसिंह से पूछताछ करने पर गुमराह किया गया। पीडिता बच्ची का चेहरे थाना हाजा के अपराध क्रमाक 82/2022 धारा 302,201 भादवि की अज्ञात मृतिका से मिलता जुलता होने पर पीडित बच्ची को अज्ञात मृतक महिला की फोटो देखाने पर बालिका द्वारा उसे अपनी माँ के रूप मे पहचान की आरोपी पिता तेज सिंह लोधी से पूनःसख्ती से पूछताछ करने पर पहले इनकार किया बाद मे उसके द्वारा पीडिता बच्ची की माँ संगीता उर्फ अनीता निवासी ग्राम एठापल्ली थाना संभलपुर उडीसा की होना बताया व अवैध संबध की शंका के चलते 29 जनवरी 2022 को रात सेफिया ग्राउण्ड पर ले जाकर सिर पर पत्थर मारकर हत्या करना बाताया।पीडिता बच्ची प्रीति को स्वंय की बच्ची ना होने के कारण तथा अपनी माँ के बारे मे बार बार पुछने व परेशान करने के चलते उसे सेफिया ग्राउंड ले जाकर रेडियम कटर से गला कटाकर हत्या करने के प्रयास के सबंध मे बताया।