मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बडी चरस जप्त
क्राइम ब्रांच लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।नेपाल से तस्करी होकर आ रही चरस को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ कर तस्करी में शामिल दो अंतर्राज्यीय आरोपी हरकेश चौधरी, विजय शंकर यादव गिरफ्तार किया है। आरोपी सस्ते दामो पर बिहार के रास्ते नेपाल से लाते है अवैध मादक पदार्थ चरस।गिरोह द्वारा कई किलो चरस भोपाल में पहले भी सप्लाई की जा चुकी है।इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नेपाल से लाई गई कुल 23 किलो चरस कीमती लगभग 7.60 करोड़ पकड़ी गई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थो के दो बाहरी तस्कर बडी मात्रा में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर अयोध्या बायपास के पास कोच फ्रेक्ट्री जंगल में बैठे है, जो किन्ही बाहरी तस्करो को चरस देने के लिये उनका इंतजार कर रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में चरस पाई गई।दोनो आऱोपी मूलतः बिहार के निवासी है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे नेपाल बार्डर से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से भोपाल तक पहुँचाते थे। नेपाल से सस्ते दामो में बिहार के तस्करो से खरीदकर भोपाल में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते थे। चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रो में बड़ा मुनाफे पर देते थे सप्लाई।क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से कुल 36.18 कि.ग्रा चरस बरामद की है जिसकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख रूपये है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।