सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
पुराने भोपाल स्थित भानपुर दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज ने संघ एवं विश्व हिंदू परिषद की कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मैं होने वाले भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा निमित्त अयोध्या से आए कलश का पूजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सुनील जैन एडवोकेट ने बताया कि
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव-कार्य योजना बनाई गई है जो 15 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित करेगी, टोली में युवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, जैन, सिख , बौद्ध आदि बंधु , भगिनी की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
अक्षत , चित्र दिए जा रहे हैं, घर के द्वार पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे। मंदिरो में राम नाम जप, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, रामरक्षा स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। शाम के समय दीपोत्सव हर परिवार में करना, सज्जा रंगोली आदि लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक घर पर और सामूहिक आतिशबाजी मोहल्ले में हो इसका निवेदन भी किया जाएगा। इसके बाद संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जैन समाज के लोग घर-घर गए और वहां जाकर लोगों से निवेदन किया कि भगवान श्री राम अयोध्या में 550 वर्षों की संघर्ष एवं लाखों हिंदुओं के बलिदान के बाद पुनः प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। दिनांक 22 जनवरी 2024 को दिन के 11:00 बजे से भगवान श्री राम की बाल अवस्था की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी, इस दिन अपने पड़ोस के मंदिर में इकट्ठा हो और अन्य राम भक्तों के साथ सामूहिक रूप से पूजा पाठ करें , हनुमान चालीसा पढ़े, राम रक्षा स्त्रोत पड़े सुंदरकांड करें प्रसाद बाटे, भंडारा करें और एलईडी लगाकर जो अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसका लाइव प्रसारण सामूहिक रूप से देखें। उसके बाद शाम को अपने घर में कम से कम पांच दीपक लगाए घर में सजावट करे,
संघ एवं हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर श्री राम मंदिर के स्टीकर लगाए फोटो दी और अयोध्या से पूजित अक्षत देकर यह निवेदन किया कि एक बार अयोध्या अवश्य जाएं और रामनगर के दर्शन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के नगर कार्यवाह श्री शिखर जैन, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जीवन शर्मा व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।