सेवा, सुमिरन और सत्संग कर नए वर्ष का किया स्वागत

भोपाल। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सोमवार को संत निरंकारी मंडल बैरागढ़ में नए वर्ष के उपलक्ष्य में सत्संग संपन्न हुआ ।

राजस्थान के कोटा से पधारे विद्वान प्रचारक महात्मा श्री नजीर अहमद जी ने संदेश दिया कि वर्ष 2023 आया और चला भी गया, यह हमें पता ही नहीं चला, न जाने ऐसे कितने साल आए और चले गए । अब वर्ष 2024 का आगमन हो चुका है । इस वर्ष के पहले दिन ही हम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी पर माता जी कृपा करें, हमें सद्बुद्धि दें, सद्विचार दें, सदविवेक दें, सदाचार दें, ताकि हम सभी पुरानी बातों को भूल कर इस नए वर्ष में एक नई शुरुआत करें । उन्होंने सबके लिए नव वर्ष मंगलमय हो, की कामना की ।

उन्होंने कहा कि यह नया साल 2024 सभी के लिए खुशियों से भरा रहे और जिस भी संत की जो परेशानी हो वो खुशियों में बदल जाए, यही अरदास सतगुरू माता जी के चरणों में,खुशहाल जीवन, सेवा, सुमिरन, सत्संग करते हुए निभ जाए । उन्होंने कहा कि सतगुरु माता जी अपनी रहमत सभी संतो पर बनाए रखे। उन्होंने अपने प्रवचनों में संदेश दिया कि हम गुरमत पर चलते हुए अच्छी जिंदगी जिएं और एक नेक इंसान बनें । निरंकार प्रभु परमात्मा कृपा करे सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें, खुश रहें और सेवा सिमरन सत्संग से हमेशा जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन का संदेश मानव को हो मानव प्यारा – इक दूजे का बने सहारा को जन जन तक पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि सभी में इस परमात्मा का रूप देखते हुए सबके साथ प्रेम का भाव अपनाने से ही संसार में सुकून स्थापित हो सकता है।संत निरंकारी मंडल बैरागढ़ ब्रांच के संयोजक महेश वीधानी ने विद्वान प्रचारक महात्मा श्री नजीर अहमद जी का स्वागत किया। सत्संग में बैरागढ़ के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नए वर्ष के प्रथम दिन सम्पन्न सत्संग की सुंदर व्यवस्थाएं बैरागढ़ ब्रांच के संचालक अशोक नाथानी, शिक्षक विजय कृपलानी, शिक्षिका सुषमा ग्वालानी, सहायक शिक्षक विजय नाथानी सहित सेवादल के भाई – बहनों द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *