क्राइम रिपोर्टर भोपाल
क्राइम ब्रांच ने रातीबड़ थाना क्षेत्र से मंगलसूत्र खींचने वाले तीन आरोपी फुरकान खान, अल्पेश खान और यासीन खान को पकड़ा है।तीनों आरोपी रातीबड़ थाना क्षेत्र से शांति बिष्ट नाम की महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हुए थे। 16 दिसंबर को शाम करीब 5:15 बजे गोद में 4 महीने का बच्चा लिए महिला अपने पति के साथ घर का सामान खरीदने के लिए मोहल्ले के किराने की दुकान पर पैदल जा रही थी जैसे ही महिला सरकारी स्कूल के पीछे वाले रोड पर पहुंची तो पीछे से एक काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लड़के आए और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए जिसकी शिकायत उन्होंने थाना रातीबड़ में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम का गठन किया गया जिसमें टीम ने घटना में मिले फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर ऐशबाग निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें उसने अपने साथी अल्पेश एवं यासीन निवासी हाउसिंग बोर्ड के साथ मिलकर मंगलसूत्र खींचना स्वीकार किया।आरोपी फुरकान (23) निवासी ऐशबाग लिस्टेड गुंडा है जिस पर भोपाल के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ मंगलसूत्र एवं घटना में इस्तेमाल की हुई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।