लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा हंगर एक्टिविटीज का आयोजन

लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा हंगर एक्टिविटीज का आयोजन

यूनिकल पेस्टिसाइड एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम मुक्ता इंटरप्राइजेज फैक्ट्री के प्रांगण में आयोजित

भोपाल/विदिशा। विगत दिवस यूनिकल पेस्टिसाइड फैक्ट्री के मजदूर साथी हेतु लायंस क्लब विदिशा ‘”बेतवा'” द्वारा हंगर एक्टिविटीज कैंप का आयोजन किया गया। रीजन इंडिगो पी आर ओ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मध्य प्रदेश लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस , एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू, लायंस आफ विदिशा कोऑर्डिनेटर डॉक्टर लायन मुदित बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी ने दीप प्रज्वलित कर हंगर एक्टिविटीज कैंप का शुभारंभ किया। यह क्लब सदेव सामाजिक सेवा में अग्रणी रहा है। इसी क्रम में आज लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा 70 मजदूर वर्ग साथियों को फूड वितरित किया गया। इसके पश्चात मुक्ता एंटरप्राइजेज फैक्ट्री के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण लायंस पदाधिकारी एवं सदस्य साथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू, रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी, लायंस ऑफ विदिशा को ऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर मुदित बंसल, लायंस क्लब विदिशा बेतवा अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी,पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन मिथलेश साहू, लायन संध्या शिलाकारी, क्लब सचिव लायन रश्मि चंदेल,लायन रजनी शर्मा, लायन डॉक्टर आरती शर्मा, लायन मंजीता सिंह परमार, लियो कनक सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *