थाना निशातपुरा पुलिस ने घनीराम पारदी (20) निवासी ग्राम बीलाखॆडी जिला गुना को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। प्रधान आरक्षक मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की देवकी नगर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लिए खड़ा है।सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी घनीराम पारदी ने बताया कि वो बस में बैठकर अपने गांव से भोपाल के करोंद क्षेत्र में आता है और रात को कॉलोनी में घूम कर मकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों का ताला तोड़कर चोरी कर वापस अपने गांव गुना ले जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से सात हजार रुपए में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।