मतगणना स्थल पुरानी जेल में मतगणना की समस्त तैयारी पूरी

मतगणना के अधिकतम 19 राउंड गोविंदपुरा तथा सबसे कम 16 राउंड भोपाल उत्तर एवं नरेला में होंगे

मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर सुविधाजनक मीडिया सेंटर स्थापित

मतगणना दिवस को रहेगा शुष्क दिवस

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के लिए भोपाल जिला सहित अन्य जिलों में रविवार 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी,अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटनिंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग—अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवाई जायेगी। इसके पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना की वीडियोंग्राफी के अलावा सी.सी. टीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया हुआ है।

भोपाल जिले में मतगणना के अधिकतम 19 राउंड गोविंदपुरा विधानसभा तथा सबसे कम 16 राउंड भोपाल उत्तर और नरेला में इसी के साथ बैरसिया और भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 17 राउंड एवं भोपाल मध्य और हुजुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 राउंड होंगे। मतगणना के लिए बैरसिया एवं भोपाल-उत्तर में 16, नरेला विधानसभा में 21 ,भोपाल दक्षिण-पश्चिम एवं भोपाल मध्य में 14 ,गोविंदपुरा एवं हुजुर विधानसभा में 20 टेबल लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के लिए मतगणना स्थल पुरानी जेल में मोबाइल एवं व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने मतगणना परिसर में मोबाइल व व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। मतगणना परिसर में प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।

जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा।

मीडिया सेंटर

मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी तैयार किया गया है। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों के मोबाइल प्रतिबंधित नहीं होंगे, उसके पश्चात सभी मीडिया कर्मियों एवं अन्य सभी के मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के लिए सातों मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मीडिया के मोबाइल के अलावा कैमरा, वीडियों कैमरा भी प्रतिबंधित रहेगा।

3 दिसम्बर को शुष्क दिवस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के द्वारा 3 दिसम्बर मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। शुष्क दिवस में संपूर्ण भोपाल जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभंडागार से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *