बाल लैंगिंग शोषण,घरेलू हिंसा एवं जेंडर भेदभाव पर दुर्गा पंडाल में जन जागरूकता कार्यक्रम

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

गोविंदपुरा में निवसीड-बचपन संस्था एवं गोविंदपुरा थाना ऊर्जा डेस्क के सहयोग से दुर्गा पंडालों में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

भूमि तायड़े ( सृजन-9 की बालिका ) द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य व उनके द्वारा चलाई जा रही मुहिम को लेकर लोगों को परिचय दिया गया। उसके पश्चात सृजन- 9 एवं अभिमन्यु -2 अभियान के बच्चों द्वारा पॉवर वाक ( विभिन्न उपलब्धियों में पहुंची महिलाओं की वेशभूषा पहनकर जैसे शिक्षक, डॉक्टर, पुलिस, गृहणी, एयर हॉस्टेस, मॉन्टेनेर आदि ) ओर नुक्कड़ नाटक ( घरेलू हिंसा आधारित) के माध्यम से लोगों को यह संदेश किया कि महिलाएं एवं बालिकाएं लड़कों के समान है उनमें कोई भेद नही है यदि हम उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे तो। परिवार और समाज की महत्त्वपूर्ण भूमिका है महिलाओं आगे बढ़ाने की ओर उनके सहयोग की। महिलाओं की तुलना नही करनी चाहिए बल्कि उन्हें सहयोग और प्रोत्साहन देना चाहिए। बालक और बालिकाओं दने मुख्य रूप से गतिविधियों को तैयार ओर प्रस्तुत करने का नेतृत्व लिया गया। यह बच्चे विभिन्न बस्तियों से है जो बच्चों के संरक्षण व घरेलू हिंसा को रोकने की पहल कर रहे हैं। दुर्गा पंडाल के माध्यम से 1000 लोगों को जागरूक किया गया।

नाटक एवं पॉवर वाक की प्रस्तुति के बाद देखने लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की। साथ ही एक महिला द्वारा बच्चों के संदेश को समझते हुए यह कहा की जिन माता को हम नवरात्रि में इतना पूजते है वही घरों में उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्हकने कहा कि पावर वाक के माध्यम से हमने महिलाओं के विभिन्न रूपों को देखा जिन्हें हम अक्सर भूल जाते है। ऐसे कार्यक्रम के अयोजन से समाज जागरूक होता है और समय-समय पर उन्हें जागरूक करना चाहिए।

गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क से सोनिया पटेल, रश्मि पटेल, निवसीड-बचपन संस्था से निहारिका पंसोरिया एवं अन्ना नगर महारानी समिति के अध्यक्ष गोपाल पाटिल ने विशेष योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *