साइबर क्राइम ने देश के कोने-कोने से ढूंढ निकाले गुम हुए 500 मोबाइल फोन, कीमत 76.50 लाख रुपए

क्राइम रिपोर्टर भोपाल। साइबर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गुम या चोरी हुए 502 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला,बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 76.50 लाख रुपए है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज प्रेस कांफ्रेंस मैं बताया कि साइबर क्राइम द्वारा लास्ट सेल फोन यूनिट द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिले जैसे रायसेन,विदिशा,राजगढ़,सीहोर, नरसिंहपुर,सागर,होशंगाबाद,ग्वालियर,इंदौर,भोपाल इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों जैसे छत्तीसगढ़,गुजरात,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं।पुलिस कमिश्नर द्वारा आवेदकों के मोबाइल आज लुटाए गए एवं बरामद किए गए 500 से ऊपर मोबाइल को लौटाने का कार्य जारी है।कॉन्फ्रेंस में डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान एवं साइबर क्राइम भोपाल की टीम मौजूद रही।

गुम मोबाइल ढूंढने में इनकी रही सराहनीय भूमिका: पुलिस टीम :- निरीक्षक तरूण कुरील, प्रआर. जावेद खान, राधेश्याम पाल, नईम खान, आर. अंकित सिंह रामकृष्ण पटेल, षुभम राठौर, आशीष मिश्रा, धीरेन्द्र यादव एवं सायबर टीम उनि. जितेन्द्र जादौन, उनि. अंकित नायक, उनि. शिवराज सिंह, उनि. देवेन्द्र साहू , उनि. सुबोध गौतम, उनि. भरतलाल प्रजापति, आर. चा. सुमित समद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *