भोपाल क्राइम ब्रांच ने विगत माह से माइनर एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश शर्मा उर्फ पंडित (53) को पकड़ा है।आरोपी पर भोपाल के कई थानो में अपराध है पंजीबद्ध।आरोपी के साथी पूर्व में किये जा चुके है गिरफ्तार।क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि एनडीपीएस के प्रकरण मे फरार आरोपी राजेश शर्मा पंडित जी नयापुरा कोलार मे सामुदायिक अस्पताल के पीछे देवबाबा मंदिर के पास खडा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी राजेश शर्मा उर्फ पंडित खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।आरोपी ने 1 माह पहले शाहजहाँनाबाद निवासी मोह. ताहिर से 800 ग्राम चरस खरीदना बताया और जिसमें से कुछ चरस फुटकर फुटकर बेचना बताया तथा बची हुई चरस अपने पैंट की जेब मे रखी होना बताया।टीम ने आरोपी के पास से 2 लाख 50 हजार की 250 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की है और अन्य आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है।