कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को साकार किया- सुमित पचौरी

स्वच्छता अभियान में प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी हुए शामिल

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत मंत्रालय के सामने एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, हुजूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर चंचल चौराहा बैरागढ़ एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी प्रेमपुरा घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया। भोपाल के सभी विधानसभाओं में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं एमआईसी सदस्य रविंद्र यति, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदय आर.के.सिंह बघेल सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। प्रेमपुरा घाट पर गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, राजेंद्र गुप्ता सहित दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।    जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के सपने स्वच्छता सहित हर कार्य को जमीन पर उतारने का काम का काम किया है। आज प्रधानमंत्री मोदी के सकल्प को देश की 140 करोड़ जनता ने मिशन बनाकर अपने व्यवहार में उतारा है। हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता के अभियान के कारण भारत में कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा कम हुआ और लोगों को बीमारियों से बचाया जा सका है। मोदी जी के नेतृत्व में आज स्वच्छ भारत बनकर उभरा है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा नादरा बस स्टैंड, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी शीतल दास की बगिया, विधायक रामेश्वर शर्मा हुजूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर चंचल चौराहा बैरागढ़ में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इसी तरह जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, राहुल राजपूत, चंद्र प्रकाश, इसरानी मंडल अध्यक्ष कमल विधानी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक शैलेंद्र निगम शीतल दास की बगिया में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर रवि सिंह सहित मोर्चा प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर एवं मंडल अध्यक्ष नादरा बस स्टैंड पर सैकड़ो कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। नरेला विधानसभा में प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, गोविंदपुरा विधानसभा में कृष्णा गौर,एमआईसी मेंबर जितेंद्र शुक्ला व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र परिहार सहित कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। मध्य विधानसभा के प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह, पार्षद सुषमा बबीसा ने वार्ड 50 मल्टी में स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता संदेश दिया।इसी तरह भोपाल के सभी 29 मंडलों में स्वच्छता अभियान में पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *