थाना गौतम नगर पुलिस ने अब्दुल सलमान उर्फ हसीन (26) और शानू उर्फ़ नन्ना (25) नाम के दो शातिर चोरों को पकड़ा है।आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट के समान पर किया था हाथ साफ पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है।आरोपियों के पास से 80 हजार रूपए कीमत की 19 बोरी परचून जिसमें पैकिंग मैटेरियल पन्नी के कार्टून और अन्य ट्रांसपोर्ट का सामान बरामद किया है। आरोपी सलमान उर्फ हसीन थाना छोला मंदिर के आबकारी एक्ट के मामले में फरार चल रहा था जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी था। आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।