भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थों,अवैध हथियारों की तस्करी एवं गुंडे बदमाशों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना कोलार पुलिस ने ओमकार भारती उर्फ ओमी (25) नाम के बदमाश को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का पिंक कलर की टी शर्ट और नीले कलर का लोवर पहने एटीएम कैफे के पास हिनोतिया आलम रोड के किनारे एक अवैध पिस्टल लिए कोई वारदात करने की फिराक में खड़ा है।पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां मुखबिर के अनुसार बताए हुए हुलिए वाले लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 32 बोर की पुरानी पिस्टल एवं एक 32 बोर का जिंदा कारतूस मिला है।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास और मारपीट आदि जैसे अपराध दर्ज है।आरोपी से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।