पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा,54 लीटर अवैध शराब बरामद
भोपाल। शहर को नशा मुक्त करने एवं अवैध शराब के तस्करों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी के इसरानी मार्केट के पास एक व्यक्ति बिना नंबर की स्कूटी पर अवेध शराब लिए है जिसे वो ठिकाने लगाने जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा तस्कर को पकड़ने के लिए टीम बनाकर रवाना किया गया जहां इसरानी मार्केट के पास सूनसान/सकरी गली मे बिना नंबर स्कूटी पर अवैध शराब रखे तस्कर दिखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी रोहित टिलवानी उर्फ टिल्लू (33) के पास से मौके पर 19500 रुपए की 54 लीटर अवैध शराब बरामद की गई हैं।