रक्षाबंधन से पहले एक्शन में खाद्य विभाग, मिठाइयों की दुकानों पर की छापेमारी, कई नमूने जांच के लिए भेजे

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिठाई निर्माता एवं विक्रेता दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।भोपाल की विभिन्न दुकानों जैसे कुबेर डेयरी, गुलमोहर, त्रिलंगा मथुरा पेड़ा, मावा, चमचम, नमकीन, मां कर्मा स्वीट्स्, छोला रोड़ बृज स्वीट्स्, मनीषा मार्केट, शाहपुरा मलाई बर्फी, रसगुल्ला, इलाइची बर्फी, गुलाबजामुन, मिल्क केक, नमकीन मथुरा पेड़ा, इलाइची पेड़ा, इलाइची बर्फी, मठरी, छप्पनभोग चूना भट्टी,देव रेस्टोरेंट,भानपुर मावा पेड़ा, मलाई टिकिया, मिल्क केक, नमकीन, राजस्थान स्वीट्स, गुलमोहर, त्रिलंगा बाबूजी स्वीट्स् एण्ड डेयरी, कैंची छोला इलाइची पेड़ा, अंजीर बर्फी, मावा बर्फी, नमकीन मावा, सोन पपड़ी, चाहत स्वीट्स्, मीनाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कुबेर डेयरी, ई-7, अरेरा कॉलोनी, मलाई पेड़ा, बेसन लड्डू, नमकपारे, सोनपपड़ी मावा, पनीर, बादाम बर्फी, नवरंग नमकीन, रिलाइंस रिटेल लि., ऑरा मॉल, गुलमोहर बेसन लड्डू, सोनपपड़ी, श्रीराम डेयरी फार्म, छोला नाका मावा, सोनपपड़ी से नमूनें लिये गये।अभिहित अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन पर्व पर मिठाइयों तथा नमकीन की खपत बढ़ने के कारण खाद्य सुरक्षा प्रशासन की ओर से निर्माता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण प्राथमिकता से किया जा रहा हैं लिये गये नमूने विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल प्रेषित किये जा रहे हैं।नमूने के अवमानक अथवा मिलावटी पाये जाने खाद्य संरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *