उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा: हर रविवार उज्जैन में दिख रहा नरेला परिवार का जनसैलाब

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीसरे जत्थे को किया रवाना

तीसरे जत्थे में 201 बसों से 11 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे महाकाल के द्वार

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के द्वारा नरेला विधानसभा में शिव भक्तों को प्रत्येक रविवार को उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा कराई जा रही है। इस रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा के 11 हजार 800 से अधिक श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे को रवाना किया। इस बार 201 बसों में श्रद्धालुओं को रवाना किया गया । मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं।

बहनों के लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था

मंत्री सारंग ने बताया कि उज्जैन दर्शन हेतु यात्रा में जाने वाली बहनों के लिये हर रविवार 100 से अधिक बसों की व्यवस्था की जा रही है। इस बार 201 बसों से तीसरा जत्था रवाना हुआ है। इन बसों में बहनों के व्यवस्थित बैठने व पीने की पानी की समूचित व्यवस्था की गई है। साथ ही यात्रा के दौरान बहनों के नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के प्रांगण में पहुंचने पर सभी बसों के लिये अलग से पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां से सभी अपना फोटो युक्त आईडी कार्ड दिखाकर नरेला वासियों के लिये मंदिर परिसर में बनाये गये विशेष द्वार से अंदर पहुंचकर व्यवस्थित रूप से बाबा महाकाल के दर्शन लाभ ले रहे हैं।

हर रविवार उज्जैन में दिख रहा नरेला विधानसभा का जनसैलाब

मंत्री सारंग ने बताया कि उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के लिये नरेला विधानसभा के प्रत्येक 17 वार्डों में घर-घर जाकर पंजीयन किया जा रहा है। इसके तहत पंजीकृत श्रद्धालुओं को कार्यालय की ओर से यात्रा के लिये फोटोयुक्त आईडी प्रदान की गई है। इस आईडी पर मंत्री कार्यालय के 3 नंबर भी अंकित किये गये हैं। जिनपर किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर रविवार को यात्रा के जत्थे में हजारों लोगों की वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि हर रविवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नरेला विधानसभा के रहवासियों का जनसैलाब देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *