नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था आरोपी,पुलिस ने इंदौर से दबोचा

आरोपी ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर इंदौर में छुपा कर रखा था पुलिस ने ग्राहक बनकर माल की शिफ्टिंग करने के बहाने बुलाकर आरोपी को दबोचा।भोपाल थाना जहांगीराबाद पुलिस एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए आरोपी राजू अहिरवार (20) तक लोकेशन के आधार पर पहुंची। बालिका बिनापुर गैरतगंज जिला रायसेन की रहने वाली है और आरोपी सागर का रहने वाला है और हम्माली का काम करता है। एक दिन आरोपी राजू बिनापुर मजदूरी करने के लिए गया था जहां उसकी मुलाकात बालिका से हुई और वो उसे एक तरफा पसंद करने लगा। आरोपी तभी से उसे भगा कर ले जाने का प्लान बना रहा था आरोपी को जब पता चला कि बालिका भोपाल में बरखेड़ी अपनी बहन के यहां घूमने आई है तब उसने मौका पाकर बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया और उसे इंदौर में छुपा कर रखा था जहां से उसे कोई ढूंढ ना सके।थाना जहांगीराबाद मैं मई 2023 को घर से लापता नाबालिग की बड़ी बहन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बहन रायसेन जिले से उसके यहां रुकने आई थी अचानक वो घर से लापता हो गई है।उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला कायम करके बालिका और आरोपी की तलाश शुरू की जिसमें पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए एवं बालिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की पर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली फिर बालिका के मोबाइल कॉल डिटेल से एक अज्ञात मोबाइल नंबर पर बातचीत करना पाया गया। उस नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस मुखर्जी नगर थाना बाणगंगा इंदौर पहुंची जहां आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर बनकर माल की शिफ्टिंग करने के बहाने आरोपी को बुलाया और फिर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बालिका को छुड़वाकर परिजनों के सुपुर्द किया। इस प्रकरण में जहांगीराबाद पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी पर पुलिस के लगातार प्रयास एवं आरोपी के लोकेशन से उसे पकड़ा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अजय तिवारी और उनकी टीम लक्ष्मण राई, प्रियंका राय,मोहिनी सिंह, नीरज कुमार सायबर सेल, पुष्पेन्द्र भदौरिया और विश्व प्रताप सिंह की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *