प्रवासी विधायक और पार्टी प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। मध्य विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में अतिक्रमण कैंसर की तरह फैला है। क्षेत्र जातिवाद की चपेट में है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रवासी विधायकों को भी प्रचार के लिए बुलाया है इसी कड़ी में ध्रुव नारायण सिंह के साथ बिहार के विधायक ने भी मध्य विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया भाजपा प्रत्याशी और भाजपा विधायक का कहना है कि देश में मोदी और मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने जो काम किए हैं उसके आधार पर ही जनता एक बार फिर मध्य प्रदेश में कमल खिलाएगी।ध्रुव नारायण सिंह का कहना है कि उनका मुकाबला किस होगा इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उनसे जब पूछा गया कि वह कांग्रेस के किस प्रत्याशी को अपने अपने विपक्ष में देखना चाहते हैं तो उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम दिया। भाजपा प्रत्याशी का साफ तौर पर कहना था कि वर्तमान में जो विधायक है उनकी छवि किसी से छुपी नहीं है इसके बावजूद उन पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं लेकिन जनता इस बार मन बना चुकी है।भाजपा प्रत्याशी दुल्हन सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की एक पुस्तक भी जनता को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि मध्य विधानसभा का पुराना शहर हो या अरेरा कॉलोनी यहां की हर सड़क पक्की बनाई थी और प्रत्यके पार्क में हाइमास्ट से जगमग रोशनी थी। पिछले पांच साल में यहां की सड़कों पर गड़ढे हो गए है । उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य विकास के सौपान के नाम से एक पुस्तक भी छपवाई है। जिसे लेकर वे जनता के बीच जाएंगे।प्रवासी विधायक दिलीप जायसवाल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जनहित की जो योजनाएं लागू की उनका सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है। विकास के आधार पर ही हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से परचम लहराएगी।