भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोर, लुटेरों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना गौतम नगर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेशम केंद्र गोल घेरे के पास से दो नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल समेत घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने 3 दिन पहले आरिफ नगर मस्जिद के पास से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है एवं दो और वाहन थाना क्षेत्र से चोरी करने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की हुई तीन दो पहिया वाहन लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की बरामद करी है।