अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
फुल ड्रेस रिहर्सल रविवार को होगी
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भव्य स्वरूप में 15 अगस्त को लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। संभाग आयुक्त पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को समारोह स्थल पर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। फुल ड्रेस रिहर्सल रविवार, 13 अगस्त को होगी।
संभागायुक्त शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आंगतुकों की संख्या के अनुसार सम्मानजनक बैठक के साथ ही सुविधाजनक वाहन पार्किंग व्यवस्था भी करें। उन्होंने समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वल्पहार, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों के लिए बनाए गए पंडाल में भी स्वच्छता, पेयजल आदि के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।उल्लेखनीय है कि पूर्व में स्वतंत्रता दिवस समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होता था। विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने संभागायुक्त को तैयारियों से अवगत भी करवाया।