थाना कमला नगर पुलिस ने चोरी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है।आरोपी ने राजस्व निरीक्षक के घर में रेकी कर मौका पाकर की थी चोरी।आरोपी दिन में रेकी कर रात में देता था चोरी की घटना को अंजाम। 7 अगस्त को अज्ञात चोर ने राजस्व निरीक्षक दीक्षा सोनी निवासी सहाद्रि परिसर कमला नगर के घर से रात्रि मैं 50 हजार रुपए कीमत की सोने की अंगूठी चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कमला नगर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की जिसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।आरोपी ने राजस्व निरीक्षक के घर से घर के दरवाजा का ताला तोड़कर तीन सोने की अंगूठी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना इंचार्ज प्रभारी मिथिलेश भारद्वाज और उनकी टीम सादिक,मुकेश सिंह और अनंत सोमवंशी की रही।