समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह,एडीएम-एसडीएम सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश देने के साथ अन्य विभागों को भी उनकी लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने भोपाल जिले में समरसता यात्रा की समय – सीमा में तैयारी के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।