भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। बदमाश अपने पास देशी कट्टा,जिंदा कारतूस और धारदार छुरी रखे हुए थे।पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश नदीम उर्फ जिंसी कई अपराधों में फरार चल रहा था। दूसरा आरोपी दानिश थाना हनुमानगंज से जिला बदर है।तीनों बदमाश पर कई मामलों में भोपाल के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति पुराना रेलवे फाटक के पास कैची छोला रोड पर हथियार रखे हुए घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां तीनों बदमाश पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी में नदीम उर्फ जिंसी (27),दानिश उर्फ मुद्दई (27) और फैज अली (26) है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा,जिंदा कारतूस और धारदार छुरी बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।