भाजपा का गाडरवारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में सम्मिलित हुए दर्शन सिंह
नरसिहपुर – भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर इकाई की गाडरवारा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, गाडरवारा सम्मेलन में मंडी प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं से मंडी प्रांगण पटा पड़ा था। सम्मेलन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के ध्वजारोहण कर प्रारंभ हुआ तदोपरांत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके सम्मुख दीप प्रज्वलन कर हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सम्मिलित हुए, श्री चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेरी सरकार अच्छी सरकार , अच्छी सरकार मेरी सरकार का का नारा देते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारा बहुमूल्य वोट भारत की उन्नति में सहायक हो, हमारा वोट सर्जिकल स्ट्राइक को जाए हमारा देश भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने पर जाएं, वोट के कीमत भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान है, वोट बेटी की तरह होता है जिस प्रकार हम बेटी का विवाह करने से पहले परिवार और सब चीजों की जानकारी लेते हैं ठीक उसी प्रकार वोट देते समय अभी हमें यह विचार करना चाहिए कि हमारा वोट किस विचारधारा को जा रहा है आज विचारधारा का युद्ध चल रहा है एक और राम को मानने वाली विचारधारा है और दूसरी और वह विचारधारा है जिन्होनें राम की सत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया, वे आज मंदिर मंदिर घंटी बजाते हुए घूम रहे है, भगवान श्री राम हमारे कण कण में है, हमारी आत्मा में बसे है, हमने सत्ता के लिए कभी राम से समझौता नहीं किया, हमने राम के लिए तीन तीन सत्ता का त्याग किया है, हमारे आदर्श अटल जी है जिन्होंने एक वोट के चलते सरकार गिरने दी लेकिन वोट खरीदने का काम नहीं किया , दूसरी और राहुल बाबा है जो चुनावी समय आते ही हिंदू बनने का ढोंग करने लगते हैं कपड़ों के ऊपर से ही जनेऊ पहनते हैं, जिन्हें आरती करने का तरीका नहीं मालूम उल्टी आरती घुमाने लगते हैं इन सभी ढोंगी लोगों की हमें पहचान होनी चाहिए। माता सीता का हरण करने रावण साधु का भेष बनाकर आया था, कृष्ण को मारने पूतना मां का रूप धर के आई थी, हनुमान जी का मार्ग रोकने कालनेमि साधु बनकर आया था, यह भी सारे चुनावी साधु है, आपको ठगने आएंगे पिछले चुनाव में भी कमलनाथ के द्वारा कर्ज माफी की घोषणा की गई थी, कर्ज तो माफ नहीं हुआ लेकिन मेरा किसान डिफाल्टर हो गया था, लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो भाजपा के यशस्वी किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने उस झूठी कर्ज माफी की योजना के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के ब्याज की राशि माफ की और उसका भुगतान कर किसानों के सर रखी ब्याज की गठरी उतारने का काम किया। हमें याद है दिग्विजय सिंह की सरकार के समय सड़क, पानी और बिजली की भयंकर कमी के कारण किसान खेती से पलायन करने लगा था, किसान और उसके बच्चों का भविष्य अंधकार में था तब हम इसी मंडी में आंदोलन करते थे, लेकिन जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना तो खेत की बिजली अलग और गांव की बिजली अलग अलग करके गांव को 24 घंटे बिजली देने का काम किया, और चिंता मत कीजिए मोदी है तो मुमकिन है , शिवराज है तो संभव है, 2024 तक खेत की बिजली भी 24 घंटे दी जायेगी, अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाडरवारा क्षेत्र के लिए 4,434.02 करोड़ रुपये की लागत वाली शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन हुआ है। इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गांव में, छिंदवाड़ा के 95 गांवों में तथा गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुंचेगा साथ ही साथ कुछ दिन बाद बनखेड़ी से दुधी मैया के ऊपर भी 2631 करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले डैम का उद्घाटन किया जिसका लाभ भी गाडावारा क्षेत्र की किसानों को मिलेगा। आज गाडरवारा से चारों दिशाओं में किसी भी दिशा में चले जाओ आप को मजबूत पक्के रोड और प्रमुख नदियों पर पुल मिलेंगे जिससे गाडरवारा का संपर्क आसपास के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से हुआ है, जिससे गाडरवाड़ा में।विकास की गंगा बह रही है। गाडरवारा में किया गए सभी विकास कार्य एवं भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी सम्मेलन में ग्रहण की।
सम्मेलन में महिला वित्त विकास निगम अध्यक्षा अमिता चपरा , पूर्व विधायक साधना स्थापक , प्रदेश कार्यसमीति सदस्य एवम पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा एवम् प्राकृतिक कृषि प्रमुख मनोज शर्मा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिग्रेन्द्र डागा , पूर्व विधायक गोविंद सिंह नरेश पाठक , चुनाव संयोजक ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, विधानसभा संयोजक राजीव राय , गाडरवारा नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, साईंखेड़ा नगर परिषद् अध्यक्ष स्वाति सचिन अग्रवाल, विवेक अहिरवार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सम्मिलित हुए।