राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. दुर्गेश केसवानी ने राम मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में दीपक जलाए
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज से ठीक तीन साल पहले राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ था। इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे। आज पांच अगस्त को मंदिर के भूमि पूजन की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने इस दिन को सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बताते हुए शुभकामनाएं दी और मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में दीपक जलाए।
अयोध्या में 430 वर्षो के बाद भगवान राम के बन रहे भव्य मंदिर के 3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आज शाम 6:00 बजे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी और अधिवक्ता सुनील जैन के नेतृत्व में जागृत हिंदू मंच द्वारा भोपाल के मरघटिया महावीर मंदिर, शाहजहानाबाद, हमीदिया रोड सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्वलन कर आकर्षक आतिशबाजी की और प्रसादी वितरण कर खुशियां मनाई। इस दौरान डॉ. केसवानी ने बताया कि आज का दिन हमेशा इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा। आज से 3 वर्ष पहले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के प्रयासों से और सैकड़ों राम भक्तों की मनोकामना से 430 वर्ष बाद मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था। यह पावन दिन युगों-युगों तक सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक रहेगा। उन्होंने कहा, भगवान राम पूरे देशवासियों के रोम-रोम और में कण कण में बसे हैं। प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य है।
उन्होंने कहा, सैंकड़ों कारसेवकों का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है। राम मंदिर का भव्य निर्माण सनातन धर्म का ऐतिहासिक विकास है जिसके लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी हिंदुत्व के उद्धारक हैं और वे हम सब के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैंl इससे एक ऐसे मजबूत और संस्कारवान राष्ट्र का निर्माण हो रहा है जो पूरे विश्व को अपने ज्ञान और संस्कृति से अपना बना लेगा।
बतादें,आज ही के दिन 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर का भूमि पूजन किया था। पूरी दुनिया ने इस ऐतिहासिक लम्हे को देखा। लोग भाव विभोर हो गए। बहुत लंबा इंतजार खत्म हुआ था, एक सपना साकार होने जा रहा था। अब तीन साल में मंदिर निर्माण 40 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। इस अवसर पर विजय तिवारी,श्रेयांश जैन, शिव इसरानी,अनिल मोटवानी, राजा भैया सेन,आदित्य रामी, अधिवक्ता सुरेश शुक्ला, सचिन हनोते, हर्ष मासौदकर, राहुल मालवीय, राहुल बाथम और बड़ी संख्या में जागृत हिंदू मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।