विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर एवं गांधीनगर भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, विभिन्न योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की समीक्षा की
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों व सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर संत हिरदाराम नगर भाजपा मंडल एवं गांधीनगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। ज्ञात को की संत नगर की बैठक संस्कार स्कूल में एवं गांधीनगर भाजपा मंडल की बैठक गुलमोहर गार्डन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । बैठक में शर्मा ने संत नगर में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी, बूथ विजय संकल्प अभियान, लाड़ली बहना योजना को लेकर बहनों की राय, बूथ समिति आदि की समीक्षा सहित आगामी कार्यक्रमों को लेकर दोनों मण्डलों के कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर हुजूर विधानसभा में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में जनसहभागिता एवं जनता के फीडबैक को भी जाना।
बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – यह ऐतिहासिक अवसर है जब केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के चलते क्षेत्र में विकास और कल्याणकारी योजनाओं का जन जन तक प्रसार हो रहा है। और ये हम नहीं बल्कि हुजूर की जनता कहती है। यह पहली बार है जब नागरिक स्वयं कहते हैं कि संत नगर के इतिहास में इतना विकास कभी नहीं हुआ जितना वर्तमान में हो रहा है। हमनें फाटक रोड 3-ईएमई सेंटर पर फ्लाईओवर बनाकर 60 साल पुरानी मांग को पूरा किया, शहीद हेमू कालाणी की स्मृतियों को चिरस्थाई रखते हुए उनके नाम से स्टेडियम बनवाया, उनकी प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना की, वहां सुविधाओं का विस्तार किया। संत नगर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण, संपूर्ण संत नगर में सड़कों का जाल, प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति कर पानी की समस्या का निराकरण, रेलवे स्टेशन का विस्तार एवं कई गाड़ियों के स्टॉपेज को मंजूरी दिलाई, कमर्शियल कंपलेक्स, लालघाटी पर ग्रेड सेपरेटर, सिंगार चोली फ्लाईओवर, दाता कॉलोनी पर पुल, गांधीनगर में पुल का निर्माण आदि इस तरह के करोड़ों की विकास कार्य कराए। इसके साथ ही संत नगर में गुलाब उद्यान का निर्माण किया जा रहा है। ये सब ऐसे काम हैं जो इतिहास में कभी नहीं हुये। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास में आगे आने वाली हर बाधा को समाप्त कर नागरिक प्रगति के अनेकों आयाम स्थापित किये जिनकी एंबेसडर बनकर जनता स्वयं प्रचार करती है। आज जब हुजूर की विकास यात्रा देखता हूं तो मन प्रसन्न हो जाता है कि मैं जिस काम के लिये चुना गया था उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करके दिखाया। यह सब कुछ नागरिको एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के अपार सहयोग स्नेह आशीर्वाद के बिना संभव नही हो सकता था । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे है ।