वैष्णो महिला समिति नारी उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रही महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए

भोपाल। कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ति का नाम नारी हे, वैष्णो महिला समिति की अध्यक्ष मनीषा देशमुख ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक क्षेत्र में काफी योगदान कर रही है, लगातार हम लोग प्रयासरत रहे हैं कि गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनके उज्जवल भविष्य तक हम लोग सहयोग करे, समिति में महिलाएं भी आत्मनिर्भर होती जा रही हैं तरह-तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग एकजुट होकर समाज में एक अच्छा संदेश दे रहे हैं, प्राकृती हरी-भरी हम लोग वृक्षारोपण भी कर रहे हैं भोपाल के अनेक क्षेत्रों में, समिति ने कोरोना काल में काफी लोगों की मदद भी की, हमको कोई सरकारी योगदान नहीं मिलता, मगर हमारी समिति में महिलाएं योगदान करके हम लोग समाज सेवा कर रहे हैं, वही समिति की कोषाध्यक्ष संगीता त्यादे ने बताया की वैष्णो महिला समिति काफी सारे प्रोग्राम करती है हमारी समिति अभी हम 22 तारीख को स्कूलों में कॉपी किताब वितरण करेंगे, गरीब बच्चों को सही शिक्षा मिले हम प्रयासरत रहते हैं, समिति में काफी महिलाएं जुड़े हुई है, हम लोग समाज सेवा के माध्यम से भारत देश का नाम देश और दुनिया में रोशन हो यही संकल्प लेकर समिति सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *