लाड़ली बहना सम्मेलन: दूसरी किस्त वितरण समारोह
बहनों के सम्मान और आर्थिक स्मृद्धि का आधार बनीं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना- मंत्री सारंग
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिये 10 तारीख सबसे महत्वपूर्ण हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संपूर्ण प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपये की राशि दूसरी किस्त अंतरित की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत 17 वार्डों में लाड़ली बहनों में योजना की हितग्राही बहनों में प्रमाण पत्र वितरित किये। मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों के जीवन को समृद्ध बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।मंत्री ने कहा की आने वाले समय में योजना की राशि में वृद्धि कर 3000 रूपये तक महिलाओं के खाते में डाले जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है।
बहनों की आर्थिक स्मृद्धि का आधार बनीं लाडली बहना योजना
मंत्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की बेटियों के साथ ही मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व के दशकों में जब गरीब के घर में बेटी का जन्म होता था तो माता-पिता के चेहरे पर मायूसी दिख जाती थी। साथ ही बेटी की परवरिश, पढ़ाई और विवाह की चिंता सताने लगती थी। गरीब वर्ग की इस व्यथा को दूर करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना के साथ ही अनेक योजनाएं प्रारंभ की। मंत्री सारंग ने कहा कि लाडली बहना योजना बहनों की आर्थिक स्मृद्धि का आधार बनीं है।
बहनों ने किया मंत्री सारंग का स्वागत
नरेला विधानसभा अंतर्गत समस्त 17 वार्डों में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मंत्री सारंग के पहुंचने पर विभिन्न वर्गों की बहनों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बहनों ने मंत्री सारंग को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी एवं पुष्पगुच्छ भी भेंट किये। सभी बहनें मंत्री सारंग के स्वागत के लिये बेहद उत्साहित नज़र आईं। योजना की लाभार्थी बहनों ने खाते में 1 हजार रूपये की राशि आने पर मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया।