भोपाल थाना टीटी नगर पुलिस ने एक ऐसी महिलाओं को पकड़ा है जो ऑफिस में काम करने के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाती थी उनको बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऊंची रकम वसूलती थी। पुलिस ने महिला के साथ उसके पति को भी अड़ीबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।महिला प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करती थी और उनको बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए और एक प्लॉट की मांग कर रही थी। कल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले ओम सिंह भदोरिया ने थाने टीटी नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ऑफिस में वर्षा गोस्वामी नाम की महिला सात हजार रूपए मासिक वेतन पर काम करती थी। वर्षा ठीक से काम नहीं कर रही थी इसलिए उसे मार्च के महीने में हटा दिया था। इसी बात से वर्षा अपने मालिक ओम प्रकाश भदोरिया से नाराज थी और 7 जून को वर्षा ने उनके खिलाफ थाना टीटी नगर में झूठी बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी।जिसकी जानकारी मिलते ही भदोरिया तुरंत थाने पहुंचे उनके साथ उनके भाई नितिन और दोस्त भी साथ आए थे।उनके दोस्त ने वर्षा और उसके पति प्रहलाद गोस्वामी से थाने के बाहर आकर बात करी। थाने के बाहर आरोपियों ने उनसे 50 लाख रुपए और एक प्लॉट की मांग करी नहीं देने पर भदोरिया को झूठे बलात्कार की केस में फंसा देने की धमकी दी,भदोरिया डर गए थे तब उनके दोस्त गुड्डू ठाकुर और बड़े भाई नितिन ने वर्षा गोस्वामी और उसके पति के साथ थाने के बाहर 5 लाख नगद और एक प्लॉट संबंध में लिखा पढ़ी कराई।उसके बाद वर्षा उर्फ मंगला ने पुलिस कार्रवाई ना किए जाने के संबंध में थाने में आवेदन दिया।वर्षा और उसके पति प्रॉपर्टी डीलर को रजिस्ट्री कराने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे अन्यथा बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।इसी दौरान भदोरिया के दोस्त को पता चला की वर्षा द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ भी इस तरह की घटनाएं की गई है।पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू करी जिसमें तकनीकी आधार एवं लोकेशन के आधार पर महिला और उसके पति को पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस को शक है कि इस गैंग ने कई लोगों के साथ अड़ीबाजी कर रकम वसूली है।साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है यदि इस तरह की घटना किसी के साथ हुई तो संबंधित थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।