सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
युवा पीढ़ी में लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रेरणा देने हेतु पिपलानी स्थित सेंट थेरेसा कन्या विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर शांता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर थी।इस अवसर पर विद्यालय की नवनिर्वाचित संसद को पद की शपथ दिलाई गई।प्रधानमंत्री पद पर भूमि शर्मा,उपप्रधानमंत्री श्रेया शर्मा,शिक्षा मंत्री पलक द्विवेदी, अनुशासन मंत्री श्रुति मिश्रा, संस्कृति मंत्री यशस्वी पृथ्यानी, खेल एवं यातायात जहान्वी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अंशिका प्रजापति ने पद की शपथ ग्रहण की।अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि कृष्णा गौर ने छात्राओं की उपलब्धियों पर बधाई दी,नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्हें भावी जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने हेतु उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की और सफल बनाया।