भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। पुराने भोपाल में आज जय मां भवानी हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आदि पुरुष फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतरे।फिल्म के निर्देशक ओम राउत एवं लेखक मनोज मुंतशिर पर एफआईआर की मांग और मध्यप्रदेश में फिल्म आदिपुरुष बैन करने की मांग और सेंसर बोर्ड कि समिति को तत्काल भंग कर बोर्ड के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवा कार्यकर्ता काफी आक्रोश में दिखे।
जय मां भवानी हिंदू संगठन के अध्यक्ष भानु हिंदू ने बताया की यह फिल्म रामचरित मानस के ऊपर आधारित है,जिसमें फिल्म के माध्यम से भगवान श्री राम की जीवनी बताई गई है।फिल्म में हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्री राम के बारे में मनगढंत कहानियां बताई गई है। यह हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ ही नहीं भारत देश की महान संस्कृति के साथ भी खिलवाड़ है।भगवान श्रीराम का सम्मान सिर्फ हिंदू ही नहीं करते पूरे विश्व मैं अन्य धर्म को मानने वाले लोग भी करते हैं। भगवान श्रीराम को आदर्श के रूप में देखते हैं कई अन्य देशों में आज भी राम चरित मानस के पाठ किए जाते हैं।परंतु बड़े दुख का विषय है कि अपने ही देश में अपनी संस्कृति को दूषित करने का काम भारत से कुछ मूर्ख लेखक कर रहे हैं हमारे देश के पड़ोसी देश नेपाल ने भी इस पिक्चर को अपने देश में बैन कर दिया है। परंतु हमारे महान भारत देश में हमारी महान संस्कृति पर कुठाराघात करने वाले मनोज मुंतशिर और ओम राउत पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है।माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच ने भी इस पिक्चर पर अपनी सख्त टिप्पणी नाराजगी जाहिर की है संपूर्ण पिक्चर में बड़ी ही अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है जिससे देश के युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पिक्चर पर उचित कार्रवाई की जाती है तो पूरे देश में मध्यप्रदेश का अच्छा संदेश जाएगा एवं भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म पर हमला बोलने वाले पर यह कार्रवाई मिसाल बनेगी।संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता ने सेंसर बोर्ड की अर्थी निकाली और पुट्ठा मिल ग्राउंड दवा मार्केट से रैली प्रारंभ करके हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज चौराहा से मर घटिया महावीर मंदिर होते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय जोन 3 शाहजहानाबाद पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।