नरेला विधानसभा के करोंद, पीपुल्स माल के पीछे होने जा रही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा
10 जून से 14 जून तक चलेगी कथा
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंत्री सारंग ने किया कथा स्थल का निरीक्षन।10 से 14 जून तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे कथा।प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया है।55 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा पंडाल।200 एकड़ जमीन पर होगी पार्किंग की व्यवस्था।कार्यक्रम की तैयार तेजी से चल रही है।पं. प्रदीप मिश्रा जी 9 जून को आएंगे भोपाल।9 जून को शाम 4 बजे से अन्ना नगर से नरेला तक निकाली जाएगी शोभा यात्रा।पहली बार भोपाल में यह आयोजन होने जा रहा है।पं. प्रदीप मिश्रा जी पहली बार भोपाल आ रहे हैं यह सभी के लिए प्रसन्नता की बात है : मंत्री सारंग