भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध हथियार की तस्करी एवं रखने वाले की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना निशातपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। बदमाश किसी बड़ी घटना करने के फिराक में घूम रहा था उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन कॉलोनी हरी मजार के पास एक व्यक्ति धारदार छुरा लिए घूम रहा है। टीम मौके पर पहुंची जहां एक लड़का खड़ा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे स्टाफ ने घेराबंदी करके पकड़ा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे की धारदार छुरी मिली।आरोपी ने अपना नाम अरबाज खान उर्फ नाडा (20) निवासी देवकी नगर भोपाल बताया।आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि वह साजिद नाम के एक व्यक्ति से छुरी खरीदता है जो फोन पर डिलीवरी देने आ जाता है।आरोपी थाना निशातपुरा से एक प्रकरण में फरार चल रहा था।अवैध हथियार बनाने वाले दूसरे आरोपी साजिद बेग को पुलिस ने सूचना के आधार पर करोंद चौराहे पुलिया के पास से घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपी पुलिस को देखने भागने लगा पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद आरोपी साजिद बेग निवासी जहांगीराबाद पकड़ में आया।आरोपी के पास से जप्त थैले की तलाशी लेने पर उसमें 4 लोहे के धारदार हथियार मिले आरोपी ने बताया कि वह हथियार स्वयं बनाता है और इन्हें बेचने आया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच धारदार हथियार जप्त किए हैं।आरोपियों से पूछताछ जारी है।