भोपाल सायबर क्राइम ब्रान्च की टीम ने फर्जी कम्पनी ड्रीम मेकर्स स्टूडियो के संचालको को गिरफ्तार किया है। ठगों ने अलग-अलग सेलिब्रिटी के साथ फोटो सूट व वीडियो शूट कराने का झासां देकर विभिन्न किस्तो मे फरियादी के साथ 71,600 रूपये की ठगी की थी।आरोपी सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट करने व फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर पैसा लेकर करते है धोखाधड़ी।सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो शूट कराने का देते हैं झांसा।आरोपी लोगो से फोटो शूट व वीडियो शूट कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लेते थे विभिन्न किस्तों में रुपये।आरोपियों से अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 50 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है।
भोपाल:- भोपाल साइबर क्राइम में आवेदक ने 5 जनवरी को आवेदन दिया था की उनकी पुत्री जो कि मॉडलिंग करती है जिसे नई दिल्ली से ड्रीम मेकर नाम की कंपनी से 17 दिसंबर को फोन आया था कि तुम्हारा सिलेक्शन ड्रीम मेकरर्स कम्पनी मे विडियो डान्स के लिए हुआ है जिस के लिए तुम्हे 15,000 फोन पे पर जमा करने होगे जिस का भुगतान फरियादी की बेटी ने फोन पर के माध्यम से कर दिया था। फिर 4 जनवरी को फोन आया जो अपने आप को डायरेक्टर बता रहा था उसने कहा कि आपको मुम्बई की कंपनी मे विडियो शूटिंग का आफर मिला है जिसमें शूटिंग के 17,500 कि प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यह शूटिंग करीब 10 दिन चलेगी जिसके लिए आट्रिस्ट कार्ड बनवाना होगा जिस के लिए 53100 जमा करने होगे यह पेमेन्ट 34,000 और 19,100 दो भागों में करना होगा।फरियादी की बेटी ठगों के झांसे में आ गई और फोन पे के द्वारा पेमेंट कर दिया। फिर दोबारा ठगों ने फोन लगाकर कहा कि 1,05,000 और जमा करने होगे नहीं तो आपके 71600 वापस नहीं मिलेंगे। फरियादी अब समझ चुके थे कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।सायबर क्राईम भोपाल ने आवेदक की शिकायत पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर एवं तकनीकी एनालिसिस के आधार पर दिल्ली से दो आरोपियों वकार आलम और अलका बडोनिया को गिरफ्तार कर मोबाईल फोन, सिम कार्ड जप्त किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
वारदात का तरीका:- आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सेलिब्रिटीस के वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने व फिल्मों में काम दिलाने के लिये लोगो से व्हाट्सअप के द्वारा सम्पर्क कर व्यक्तियों से रजिस्ट्रेशन फीस एवं फोटो, वीडियो सूट के अलग अलग पेकेज बताकर तथा अन्य तरीकों से व्यक्तियों को सूटिंग में काम दिलाने का लालच देकर अभियुक्तगण स्वंय अपने बैंक खाते में रुपये आनलाईन ट्रांसफर कराते थे ।
एडवायजरी- वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्रामएवं विभिन्न साईटो के पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने का प्रलोवन देकर रजिस्ट्रेशन व फिल्म सूटिंग में काम दिलाने के नाम पर विभिन्न किस्तों में मोटी रकम ऐंठ कर व्यक्तियों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-
सोशल मिडिया पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच करले।
किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।
कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।
ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े।
किसी ऑनलाईन लिंक पर क्लिक न करें।
नोटः-सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर
9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।