भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विकास कार्यां से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्ला को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।शुक्ला पूर्व में कांग्रेस के रीवा संभाग के प्रवक्ता थे। शिवम शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा किए जा रहे जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि वह विगत तीन वर्षों से कांग्रेस में कार्य कर रहे थे, सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए कांग्रेस में संभावनाएं नहीं हैं, उनको दबाने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल, विवेक तिवारी, जुगलकिशोर शर्मा, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी, डॉ. दुर्गेश केसवानी, पंकज चतुर्वेदी,नेहा बग्गा, नरेंद्र सलूजा उपस्थित थे।