आरिफ मसूद के खिलाफ थाने में की शिकायत,आवेदन देकर की कठोर कार्यवाही की मांग

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्षद बाबूलाल यादव, पार्षद अरविंद वर्मा और अरेरा मंडल के नेता मुकुल लोखण्डे ने मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ हबीबगंज थाने पहुंचकर डीसीपी और थाना प्रभारी को आवेदन दिया।

बाबूलाल यादव और मुकुल लोखण्डे ने बताया कि आवेदन में मध्य विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हेतु महापौर मालती राय द्वारा प्रदेश सरकार की कायाकल्प अभियान योजना के अंतर्गत पार्षदों के लिए राशि स्वीकृत करायी जाती है। उन विकास कार्यो के पूर्ण होने पर विधायक आरिफ मसूद अपने दंबगई का इस्तेमाल करके स्वयं के नाम की पट्टिका एवं बोर्ड लगवा दिए जाते है। आरिफ मसूद के गुंडे, बदमाश जनता को धमकाते हुए बगलाने का काम भी करते है। नेताद्वय ने बताया कि इसी की शिकायत आज हबीबगंज थाने में की गयी है। जिसको लेकर आरिफ मसूद के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निखलेश मिश्रा, पार्षद अरविन्द वर्मा, राजेन्द्र राजपूत, मनोज साहू, नितिन यादव, कुलदीप नामदेव,जीत मिसोदे सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *