भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
भोपाल। कुछ समय से छतिग्रस्त भारत टॉकीज़ ब्रिज आरओबी मरम्मत के बाद ट्राफिक के लिए फिर शुरू हो रहा है। ब्रिज शहर की बड़ी आबादी को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम करता है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ब्रिज का निरिक्षण।सारंग बोले ब्रिज 1972 में बना था, ब्रिज के बैरिंग पूरी तरह से समाप्त हो गए थे, हमने पिछले कुछ दिनों इंस्पेक्शन करके ब्रिज की मरम्मत का मसौदा तैयार किया था। 360 बैरिंग और 15 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले गए हैं आने वाले कई सालों के लिए पूरी तरह ब्रिज तैयार है। अधिकारियों को डेडलाइन दी थी कि ब्रिज पर 25 मई तक ट्रैफिक शुरू करना है तय समय पर कार्य पूर्ण हुआ। करीब 12 दिन ब्रिज पर ट्रेफिक का ट्रायल चलेगा फिर डामरीकरण किया जाएगा।
– चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग